मध्यप्रदेश को मिलेगी नई रफ्तार: भोपाल-इंदौर के बीच दौड़ेगी ‘नमो ट्रेन’, झुग्गी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के नगरीय विकास को नई दिशा देने वाले कई ऐतिहासिक फैसले लिए। इन फैसलों में ‘नमो भारत ट्रेन’ की शुरुआत, झुग्गी मुक्त शहरों का संकल्प, बड़ा तालाब का संरक्षण, और स्मार्ट लॉण्ड्री जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन निर्णयों से मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, और चित्रकूट की तस्वीर बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।

भोपाल-इंदौर के बीच जल्द दौड़ेगी ‘नमो भारत ट्रेन’

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर के बीच ‘नमो भारत ट्रेन’ चलाई जाएगी। यह ट्रेन आम ट्रेनों की तर्ज पर चलेगी लेकिन इसमें तेज रफ्तार, कम किराया, और समय की बचत जैसे विशेष लाभ शामिल होंगे। ट्रेन का स्ट्रक्चर मेट्रो से अलग होगा लेकिन इसमें सफर अधिक सुविधाजनक और सुलभ होगा।

सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर योजना को केंद्र सरकार की मदद से अमल में लाने का प्रयास करेंगे।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार, खुलेंगी आधुनिक स्मार्ट लॉण्ड्री

मध्य प्रदेश सरकार अब महिला स्व-सहायता समूहों (Self Help Groups) को सशक्त करने की दिशा में एक नई पहल कर रही है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में स्मार्ट लॉण्ड्री सेंटर खोले जाएंगे, जिन्हें महिलाएं संचालित करेंगी। इन समूहों को सरकार आर्थिक सहायता देगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सकें।

झुग्गी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई, गरीबों को मिलेगा आवास

भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों में झुग्गियों का अनियंत्रित विस्तार चिंता का विषय बन चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने साफ निर्देश दिए कि झुग्गी माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाए। जरूरतमंदों को आवास योजना से जोड़कर उन्हें वैकल्पिक और किफायती मकान दिए जाएं। साथ ही, जल्द ही एक नई हाउसिंग योजना तैयार कर उसे ज़मीन पर उतारा जाएगा।

भोपाल का ‘बड़ा तालाब’ होगा अतिक्रमण मुक्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव यह ने यह भी कि भोपाल का बड़ा तालाब सिर्फ शहर की शान ही नहीं, जीवनरेखा है। लेकिन यह जलस्रोत अवैध कब्जों और गंदे नालों के जुड़ाव से प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे इलाके का सर्वे कर चुन-चुनकर अतिक्रमण हटाएं, और किसी भी अतिक्रमी को कोई रियायत न दी जाए।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में मेधावी छात्रों को लैपटॉप की सौगात, ₹25,000 सीधे खाते में ट्रांसफर

चित्रकूट में 2800 करोड़ की विकास योजना

धार्मिक नगरी चित्रकूट के लिए 2800 करोड़ रुपए की एकीकृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 800 करोड़ नगरीय विकास विभाग, और बाकी अन्य विभाग मिलकर खर्च करेंगे। रीडेवलपमेंट योजनाओं को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग बोर्ड से भी काम करवाया जाएगा।

2027 तक पूरी तरह चालू होगी भोपाल-इंदौर मेट्रो

मोहन कैबिनेट की बैठक में जानकारी दी गई कि भोपाल और इंदौर मेट्रो का पूर्ण संचालन वर्ष 2027 तक शुरू हो जाएगा। वहीं, 1070 करोड़ की लागत से 1062 नगरीय परियोजनाएं, 218 पिंक शौचालय, 11 हजार करोड़ की सीवरेज और जलापूर्ति योजनाएं, तथा इलेक्ट्रिक बसें जैसे कार्य भी जोरशोर से चल रहे हैं।

हरित शहरों की ओर एक कदम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए कि शहरों में नए उद्यान विकसित किए जाएं, पौधरोपण को प्राथमिकता दी जाए, और सभी आवासीय परियोजनाओं में हरियाली सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अग्निशमन सेवाओं का आधुनिकीकरण, और लाड़ली बहनों को आवास प्राथमिकता पर देने की भी बात कही गई।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश की महिलाएं भी कर सकेंगी नाइट शिफ्ट! सरकार ने दी रात में काम की सशर्त मंजूरी

मैं उदय पटेल अपना कल न्यूज़ का संपादक-इन-चीफ और मेरे अनुसार सीएम मोहन यादव के इन फैसलों से यह साफ है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के नगरीय विकास, स्वच्छता, आवास, पर्यावरण, और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बेहद गंभीर है। ‘नमो ट्रेन’ से लेकर तालाब संरक्षण तक हर योजना राज्य के भविष्य की नींव को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

Leave a Comment

Your Website