मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष पर लाडली बहनों को कई सौगातें दी। जिसमें सबसे पहले लाडली बहनों के खाते में 250-250 रुपए जमा हुए। इसके साथी कई अन्य सुविधाएं भी दी गई लेकिन सबसे ज्यादा भ्रम ₹450 में दिए जाने वाले गैस सिलेंडर पर था। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की लाडली बहनों के खाते में लगभग 600 रुपए गैस सिलेंडर की सब्सिडी डायरेक्ट खाते में जमा की जा रही है। और इस तरह से लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में ही पड़ेगा।
लाडली बहनों के खाते में 600 रुपए जमा किए जा रहे हैं। हालांकि इसके लिए भी कुछ पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है। अगर आप भी लाडली बहना योजना में शामिल है और आपको 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। जिससे आप समझ जाएंगे कि, किस तरह आपको यह आर्टिकल 450 रुपए में पड़ेगा और आपके खाते में 600 रुपए गैस सिलेंडर सब्सिडी के प्राप्त होंगे।
शिवराज कैबिनेट ने 450 रुपए के गैस सिलेंडर को मंजूरी दी
27 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित लाडली बहना योजना सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहनों के लिए कई सारी सौगातें दी। जिसमें 250 रुपए राखी का शगुन, फ्री प्लाट, आवास योजना, महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण और 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने के ऐलान थे। और अब सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की इस घोषणा को शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सावन के माह में गैस सिलेंडर खरीदने वाली सभी महिलाओं के खाते में सब्सिडी के लगभग 600 रुपए जमा किए जाएंगे और इस तरह सभी बहनों को ₹450 में ही गैस सिलेंडर प्राप्त होगा।
4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच बुकिंग अनिवार्य
लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच गैस सिलेंडर की बुकिंग करनी थी हालांकि लगभग 40 लाख महिलाओं ने इस बीच में बुकिंग कराया हुआ था अगर आपने भी 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच में कोई भी गैस सिलेंडर लिया हुआ है तो आपको गैस सिलेंडर की सब्सिडी अपने खाते में प्राप्त हो जाएगी और इस तरह आपको यह गैस सिलेंडर 450 रुपए में ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना का दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूर्ण, वंचित महिलाएं अब तीसरे चरण में करें आवेदन
लाडली बहनों के खाते में 681 रुपए सब्सिडी के प्राप्त होंगे। बहनों के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक डीबीटी के माध्यम से 681 रुपए जमा किए जाएंगे। हालांकि इसके लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। जैसे – लाड़ली बहनों के खाते आधार और NPCI सर्वर से लिंक होना चाहिए, गैस सिलेंडर बहनों के नाम से ही पंजीकृत होना चाहिए। इसके साथ ही गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जुड़ा होना अनिवार्य है। अन्यथा आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
इन महिलाओं के खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी प्राप्त होगी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना में महिलाओं का शामिल होना अनिवार्य है। और लगभग राज्य की 80 लाख महिलाएं गैस सिलेंडर की 600 रुपए सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्रता रखती है जिसमें से 40 लाख महिलाओं ने 4 जुलाई से 31 अगस्त 2023 के बीच गैस बुकिंग की और अब ये सभी महिलाओं को गैस सिलेंडर की सब्सिडी खाते में प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें – हो गया साफ़ सिर्फ 40 लाख महिलाओं को ही मिलेगा 450 रूपये में गैस, जल्दी देखें अपना नाम