मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत उद्योग से जुड़े नौजवानों और महिलाओं को पांच से छः हजार रुपये का इंसेंटिव दिया जायगा। आइये समझते हैं कि यह इंसेंटिव आपको कब और कैसे मिलेगा? सरकार ने इसे किन लोगों को देने का घोषणा की है ? इससे पहले हम आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ साथ उद्योग से जुडी लाड़ली बहनों को भी 6 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश सरकार पहले ही प्रदेश के युवाओं और लाड़ली बहनों के लिए काफी कुछ कर रही है इसके बाद अब सरकार ने बाद ऐलान करते हुए उद्योग में काम करने वाले युवाओं और महिलाओं को इंसेंटिव देने की घोषणा की है इसके साथ मोहन यादव ने यह भी कहा कि हमारे उद्योग, कारखाने एक मंदिर की तरह हैं जो लोगों के कष्ट मिटाते हैं इसलिए मध्यप्रदेश के युवाओं को पलायन की जरूरत नहीं है प्रदेश में ही नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
अब नौजवानों को पांच हजार रुपए का इंसेंटिव देगी राज्य सरकार
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के बाद अब नौजवानों पर सरकार का फोकस है इसके चलते सरकार ने हर महीने पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के नौजवानों को पूरी तरह से प्रोत्साहित करने के लिए जो नौजवान रोजगार परक उद्योगों में काम कर रहे हैं, उन्हें राज्य शासन पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगा। सीएम मोहन यादव ने कहा, प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का कार्य प्राथमिकता में रखती है इसलिए राज्य शासन का ये प्रयास है कि हर युवा को काम मिलना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – राशन वितरण नियम में बड़ा बदलाव, अब मन मुताबिक मिलेगा राशन, चावल की जगह मिलेगा गेहूं
लाड़ली बहनों को दिए जाएंगे 6 हजार रुपये
वहीं मोहन सरकार ने नौजवानों के साथ साथ ऐसी लाड़ली बहनें जो उद्योग से जुड़ें हुए हैं वहां काम कर रहे हैं उनको 6 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। मोहन यादव ने कहा कि यह एक तरह का स्थाई प्रबंध होगा इसमें आगे चलकर घर बैठे लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए प्रति माह तक प्राप्त होंगे जो परिवार चलाने में लाड़ली बहनों की मदद करेगा। इसी तरह जो बहनें घर से बाहर आकर उद्योगों में कार्य करती हैं, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव के समय कमलनाथ सरकार ने भी घोषणा पत्र के मुताबिक बेरोजगार युवाओं के लिए युवा स्वाभिमान रोजगार योजना लॉन्च की थी। इसमें नियम ये था कि 100 दिन का काम करने पर चार हजार रुपए की राशि दी जाएगी। मोहन सरकार ने इस वादा को पूरा करते हुए युवाओं को चार की जगह पांच हजार रुपये प्रदान कर रही है। अभी तक के समाचार में बस इतना ही अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ – अपना कल।
इसे भी पढ़ें – पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा में निकली 752 भर्तियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख