मध्यप्रदेश में विकास पर्व जारी हो जो कि 16 जुलाई से 14 अगस्त तक जारी रहेगा। विकाश पर्व के दौरान सीएम शिवराज सिंह राज्य के कई जिलों में जाकर राज्य की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। और अब लाडली बहनों को सीएम शिवराज डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो जारी कर महिलाओं को तैयार रहने के लिए कहा।
सीएम शिवराज सिंह 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों को 10 अगस्त 2023 को रीवा जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीसरी किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। लेकिन इसके पहले सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारिक ट्वीट के माध्यम से वीडियो शेयर कर लाडली बहनों को तैयार रहने के लिए कहा है। और आज हम यहां सीएम शिवराज सिंह द्वारा जारी किए गए वीडियो और सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहनों को क्या संदेश देना चाहते हैं इस बारे में विस्तार से जानेंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने 10 तारीख को टाइम खाली रखने को कहा
सीएम शिवराज सिंह महिलाओं और बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब बहनों को 1000 रुपए की भी जरूरत पड़ जाए तो हाथ फैलाना पड़ता था। और इसलिए मैने तय किया कि हर महीने बहनों के खाते में 1000 रुपए डालूंगा। सीएम शिवराज ने कहा की राज्य में मेरी 1 करोड़ 25 लाख बहनें हैं और मैं बड़ा ही भाग्यशाली भैया हूं कि मेरी इतनी सारी बहनें हैं। आगे शिवराज से ने 21 वर्ष से 23 वर्ष की बहनों और ट्रैक्टर आदि होने पर भी इन महिलाओं को लाडली बहना योजना के अंतर्गत शामिल करने की बात कही और बोले की अब तेरी मेरी बहनें डेढ़ करोड़ हो जाएंगी।
शिवराज सिंह जी आगे बोलते हैं कि, केवल यहां नहीं रुकूंगा पैसों की व्यवस्था होते ही ढाई-ढाई सौ रुपए धीरे धीरे बढ़ाऊंगा। 1000 रुपए की राशि को 1250 रुपए और फिर 1500 रुपए और इस तरह धीरे धीरे 3000 रुपए लाडली बहनों को प्रतिमाह दिया जाएगा। और 3000 रुपए प्रतिमाह बहनों को मिलेंगे तो बहनों की जिंदगी आराम से गुजरेगी। और आगे सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 10 तारीख को टाइम खाली रखना। 10 तारीख को भैया रीवा से पैसा डालेगा।
बहनों, 10 तारीख को टाइम खाली रखना, तुम्हारा भैया रीवा से खाते में पैसे डालेगा। pic.twitter.com/it8V63Zyfe
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 31, 2023
लाडली बहनों के खाते में 10 अगस्त को आएंगे पैसे
सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारिक ट्वीट के माध्यम से वीडियो शेयर किया और लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त के लिए महिलाओं को अवगत कराया। 10 अगस्त को रीवा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह सभी लाडली बहनों के खाते में तीसरी किस्त की राशि सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को धीरे धीरे बढ़ा दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के अनुसार जल्द ही महिलाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। हालाकि लाडली बहनों को योजना के सभी अपडेट से अवगत रहना होगा। कयोंकि लाडली बहना योजना में लगातार अपडेट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही योजना की राशि प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इस लिए eKYC और बैंक डीबीटी की जांच समय समय पर करते रहना होगा।
यह भी पढ़ें –