Last Updated on 1 month ago
शाहरुख खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ इस वक्त सुर्खियों में हैं। करीब 4 साल बाद शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही शाहरुख आईपीएल टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के मालिक हैं। उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला भी इसमें पार्टनर हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने आईपीएल में टीम खरीदने के बाद का अपना अनुभव साझा किया।
2014 में आम चुनाव के कारण ‘आईपीएल’ के मैच अबू धाबी में खेले गए। उस समय शाहरुख की टीम लगातार हार रही थी और शाहरुख ने उसी अनुभव के बारे में बताया है. रॉबिन उथप्पा से बात करते हुए शाहरुख ने खुलासा किया कि उन्हें कैसा लगा और एक मैच हारने के बाद वह क्या करेंगे।
शाहरुख ने कहा, ‘2014 के अबू धाबी मैच शुरू हुए और मुझे अच्छे से याद है कि जब हम ज्यादातर मैच हार रहे थे तो मैं होटल के कमरे में अपने बच्चों को पकड़कर खूब रोता था। उस समय हमें टीम को हारते देख बहुत दुख होता था। लेकिन फिर जब अगले कुछ मैच भारत में खेले गए तो टीम को खेलते देखना थोड़ा अच्छा लगा।”
इतना ही नहीं, तब शाहरुख की कोलकाता की टीम ने पंजाब की टीम को हराकर ‘आईपीएल ट्रॉफी’ पर अपना नाम दर्ज कराया था। उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि केकेआर के मैच देखकर शाहरुख को काफी प्रेरणा मिलती थी और वह अक्सर निराश भी होते थे. शाहरुख की ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं।
इसे भी पढ़ें –रोहित शेट्टी बयान: गोविंदा को उनका हक नहीं मिला, वो होते सबसे बड़े सुपरस्टार